मामला एलमपल्ली पंचायत का – शासकीय राशि का घालमेल करने वाले सचिव पर प्रशासन मेहरबान

0
362

मामला एलमपल्ली पंचायत का – शासकीय राशि का घालमेल करने वाले सचिव पर प्रशासन मेहरबान

जगदलपुर/सुकमा – सुकमा जिले के कोटा विकासखंड के कई पंचायतों में सत्ताधारी दल के नेताओं के इशारों पर कई पंचायत सचिव शासकीय राशि घालमेल का कागजों में विकास कार्यों को अंजाम देकर शासन की छवि को धूमिल करने में जुटे है। ऐसा ही एक मामला एलमपाली पंचायत का है जहां के सरपंच ने सचिव पर मृत व्यक्तियों के नाम पर फर्जी मस्टररोल तैयार कर राशि घालमेल का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि उक्त पंचायत के तकालिन सचिव द्वारा मूलभूत एवं 13वें एवं 14वें वित्त की राशि का कागजों में विकास कार्यों को पूर्ण कर शासकीय राशि का भी बंदरबाट किया है। शासकीय राशि का घालमेल करन वाला सचिव पर प्रशासनिक अफसर भी मेहरबान है जिसका मुख्य कारण सत्ताधारी दल के कांग्रेसी नेताओं का करीबी होना है |

ज्ञातव्य हो कि नक्सल प्रभावित कोटा जनपद पंचायत के कई ऐसे पंचायत है जहां प्रशासनिक अफसरों के पहुंच से दूर है। उन पंचातयों में पंचायत सचिव के विकास की अहम जिम्मेदारी होती है। एलमपल्ली का सचिव की कारगुजारी से पूरा गांव परेशान है। जिसकी शिकायत वहाँ के सरपंच के द्वारा सुकमा कलेक्टर से भी कर चुकी है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

13वे-14वें वित्त की राशि में घालमेल : विशेष सूत्रों से जानकारी मिली है कि उक्त पंचायत में मृत व्यक्तियों के नाम मस्टररोल तैयार कर राशि की बंदरबाट करने का आरोप सरपंच के द्वारा लगाया गया है। इसके अलावा शासन के द्वारा पंचायतों के विकास के लिए मूलभूत राशि जारी किया जाता है इसके अलावा 13वें एवं 14वें वित्त की राशि के पैसों का भी जमकर बंदरबाट किया गया है। उक्त पंचायत में प्राप्त राशि का वर्ष 2018 से वर्ष 2020 तक की कैश बुक एवं पासबुक की जांच कराई जाये तो लाखों के बारे न्यारे का पर्दाफाश हो सकता है। जिन विकास कार्यों के नाम पर राशि का आहरण किया गया है वह धरातल पर तो नहीं तो कागजों में पूर्ण कर रिकार्ड बकायदा दूरुस्त किया गया है ऐसे सचिव पर प्रशासन भी मेहरबान है।

20 दिनों बाद भी जांच का परीक्षण नहीं: जानकारी के अनुसार सरपंच की शिकायत पर पांच सदस्यीय टीम के द्वारा मामले की जांच कराई गई थी जिसकी जांच रिपोर्ट जनपद सीईओ कोटा के द्वारा सुकमा जिला पंचायत सीईओ को भेजी जा चुकी है। इस जांच पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। खबर है कि सचिव यह कहता फिर रहा है कि जंच रिपोर्ट तो मेरे पक्ष में है अधिकारी भी कार्रवाई करने में सोचेंगे क्योंकि मेरे सिर पर सत्ताधारी नेताओं का हाथ है। दोषी पाये जाने पर होगी कार्रवाई: सुकमा जिला पंचायत सीईओ श्री कंवर ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है जांच रिपोर्ट के परीक्षण के बाद दोषी पाये जाने पर पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। श्री कंवर ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वाला किसी भी राजनीतिक दल से संपर्क क्यों ने रखता हो। राजनीतिक दबाव का का असर नहीं होगा। परीक्षण के बाद कार्रवाई होगी |