सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत 40 छात्राओं को साइकिल वितरण किया
अमृत महोत्सव के तहत शहीद गुंडाधूर के गांव नेतानार भ्रमण किए छात्रों को प्रमाणपत्र वितरण किया
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने श्रीराम फायनेंस कंपनी के छात्रवृत्ति वितरण योजना के तहत माडल स्कूल माड़पाल में 77 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की एवं सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत 40 छात्राओं को साइकिल वितरण किया , एवं भारत पर्यटन , पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नेतानार भ्रमण पर गये छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरण किया |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की आज जब निजी कंपनियों के द्वारा केवल मुनाफे को प्राथमिकता दी जाती है वहीं श्रीराम फायनेंस कंपनी के द्वारा अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए जो बच्चों को आज छात्रवृत्ति प्रदान की गई है वह सराहनीय है इसके अलावा उन्होंने सुझाव देते हुए कहा की सामान्य बच्चों को तो सरकार भी छात्रवृत्ति देती है कंपनी को दिव्यांग बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना आरंभ करनी चाहिए हमारी सरकार आज छात्राओं को साइकिल प्रदान कर रही है जिससे की उन्हें स्कूल आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान,खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज,उप खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन, बीआरसी गरुड़ मिश्रा,श्रीराम फायनेंस कंपनी के तुमन साहू,तुकेश्वर गोस्वामी, आशीष जैन,शिववीर सिंह, राधाकृष्ण सोनी , विजय हाबिल, शाला के प्राचार्य अशोक यादव समेत शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे |