एल्डरमेनो की नियुक्ति पर प्रदेश महामंत्री ने मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री डहरिया का किया आभार

0
274

बालोद: प्रदेश के नव नियुक्त एल्डरमेन मनोनित पार्षदों  की नियुक्तियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रषासन मंत्री डाॅ शिव कुमार डहरिया का आभार व्यक्त करते हुए अजावि प्रदेष महामंत्री शंकर पिपरे ने बताया कि प्रदेश के नगरीय निकायों में उचित समन्वय स्थापित करते हुए , कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठों व जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान देते हुए एल्डर मेन नियुक्ति किया गया , इन नियुक्तियों में अनुसुचित जाति, जन जाति , पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व सामान्य वर्ग के साथियों को ध्यान रख कर वरिष्ठों के साथ रायसुमारी करते हुए नियुक्त किया गया । ऐसी नियुक्तियों से कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद होता है।
उपरोक्त नियुक्ति के लिए प्रदेश काग्रंेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग एवं समस्त कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की ओर से कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिन्होंने एल्डरमेन की नियुक्तियों  में सभी वर्ग के साथ साथ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को एक विषेष सम्मानजनक स्थान व अवसर प्रदान किया। जिससें स्थानीय नगरीय प्रषासन के साथ मिलकर प्रदेष की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास पूरक कार्याे को आम जन तक पहूंचाया जा सके व नगरीय निकाय क्षेत्रों की जन समस्याओं का त्वरित निराकरण में अपना सहयोग प्रदान कर सके।
जहां बीती हुई सरकार के कार्यकाल में जहां अनूसूचित जाति वर्ग के लोगों का सरकार में भागीदारी न के बराबर सुनिष्चित की जाती रही है। वहीं छत्तीसगढ कांग्रेस की सरकार में अनुसूचित जाति, अनुसूचिज जन जाति , पिछड़ा वर्ग व सभी वर्गा की भागीदारी सरकार में सुनिष्चित करके, सबको साथ में लेकर प्रदेश का समुचित विकास निरन्तर किया जा रहा है।