साम दाम दण्ड भेद अपनाकर देश में भाजपा बना रही अराजकता का माहौल

0
76

केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग, निर्वाचित सरकारों को गिराना व वर्गभेद फैलाना प्राथमिकता

जगदलपुर। केंद्र की सत्तारुढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा जनता का ध्यान भटकाकर राहुल गांधी को ईडी के द्वारा डराना, महाराष्ट्र की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है,देश के प्रमुख मुद्दों से ध्यान हटाएं जाने के लिए हथकंडे अपनाए जा रहें हैं, उक्त बातें राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी बात कहते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव आईटी सेल व सोशल मीडिया के मीडिया प्रभारी योगेश पानीग्राही ने कही। श्री पानीग्राही ने कहा कि देश की समस्यायों को प्रमुखता से केवल और केवल एक ही व्यक्ति द्वारा उठाया जा रहा है और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी है और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी को पूरे देश में बदनाम करने की नाकाम कोशिश मोदी-शाह की रंगा-बिल्ला की जोड़ी कर रही है। वर्तमान अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में आन्दोलन हो रहा है। लाखों युवक सड़क में आकर आन्दोलन कर रहे हैं,इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार इस प्रकार के कदम उठा रही है। श्री पानीग्राही ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे बड़े विपक्षी पार्टी कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी हैं, जिनसे केंद्र सरकार डरी हुई हैं,इनको टारगेट करने के बाद अब शिवसेना इनके निशाने पर है और इसके साथ एक-एक करके जो-जो राजनीतिक दल इनके खिलाफ हैं उनके नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार शुरूआती दौर से ही ऐसा चक्रव्यूह तैयार करने में लगी हुई है,इससे पहले मध्यप्रदेश में भी जनता द्वारा कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को बहुमत के बाद भी सत्ता से बाहर होना पड़ा और अब महाराष्ट्र में भी यही स्थिति बनाने का प्रयास किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा खरीफ-फरोख्त की राजनीति का जो नया खेल शुरू किया गया है, ये सब उसी का परिणाम है कि जनता के द्वारा चुनी हुई सरकारों को भी सत्ता से बहार होना पड़ रहा है। यह सब कृत्य भविष्य के लिए सही नहीं है और राजनैतिक एवं राजनेताओं की छवि जनता के प्रति धूमिल होगी।