शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए होगी शिक्षण सेवकों की भर्ती

0
139

जगदलपुर, 11 दिसम्बर 2021/ बस्तर जिले में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षण सेवकों की भर्ती होगी। जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया कि बस्तर जिले में शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षकों की कमी को दृष्टिगत रखते हुए तात्कालिक शैक्षणिक व्यवस्था के अन्तर्गत अति आवश्यकता वाली शालाओं में अध्यापन की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत खनिज न्यास निधि से शिक्षण सेवकों के चयन की नियमानुसार कार्यवाही प्रक्रिया जारी है। शिक्षण सेवकों का चयन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में गठित विकासखण्ड स्तरीय चयन समिति के माध्यम से स्थानीय स्तर पर साक्षात्कार के द्वारा की जाएगी। निर्धारित चयन प्रक्रिया उपरांत चयनित शिक्षण सेवकों को शालाओं में अध्यापन कार्य हेतु भेजा जाएगा। इन चयनित शैक्षणिक सेवकों के अध्यापन कार्य का मासिक मूल्याकंन व समीक्षा की जाएगी। इसी क्रम में पूर्व के कार्यरत शिक्षण सेवकों के अध्यापन कार्य का भी मासिक मूल्यांकन व समीक्षा की जाएगी, जिसके आधार पर इन्हें आगे कार्य पर रखा जा सकेगा। इस तरह से शालाओं में शिक्षकों की नियमित भर्ती होने तक शिक्षण सेवकों के माध्यम से शालाओं में शैक्षणिक व्यवस्था की कार्यवाही की जाएगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is movies.jpg