स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना एक क्रांतिकारी अभियान रेखचंद जैन

0
69

1765 कैम्प, 46557श्रमिक पंजीकृत लाभान्वित और 3 करोड़ रुपए से अधिक की नि: शुल्क दवाएं वितरित
संसदीय सचिव जैन बने एक लाख एकवें मरीज

जगदलपुर। नगरीय निकाय एवं श्रम विभाग के संसदीय सचिव तथा जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना को एक क्रांतिकारी अभियान बताया है। इस योजना से स्लम क्षेत्र के लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को उपलब्ध हो रही है।उक्त बातें संसदीय सचिव ने नगरीय निकाय क्षेत्र के अंबेडकर वार्ड के तिरंगा चौक में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कहीं। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शहर की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जनता को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली भूपेश सरकार देश के लिए रोल मॉडल है । इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए प्रयासरत हैं।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अपना परीक्षण करवाकर एक लाखवां एक मरीज बने वहीं महापौर श्रीमती सफीरा साहू व निगम अध्यक्ष कविता साहू ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 7 नवंबर 2020 से आज पर्यंतक तक 1765 कैंप आयोजित किया गया जिसमें 01 लाख से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया जिसमें नगरीय निकाय क्षेत्र के सभी 48 वार्डों के 46557 पंजीकृत श्रमिकों को इससे फायदा हुआ और निःशुल्क 3 करोड़ से ज्यादा की दवाई वितरित किए गए।

इस दौरान वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव, अनिता नाग, ललीता राव, सूर्या पानी, गौरनाथ नाग, हेमु उपाध्याय, विक्की निषाद, निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, पी डी बस्तियां, जॉन मैडम सीके मैत्री,धनंजय सिंह ठाकुर,रत्ना पाटले, संतोष आचार्य, विजेंद्र ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।