शिक्षकों ने किया समर कैंप आयोजन का पुरजोर विरोध

0
29
  • ऑफ रिकॉर्ड कोई कार्य न लिए जाने की रखी मांग
  • जिला शिक्षा अधिकारी से मिले अनेक पदाधिकारी

जगदलपुर भीषण गर्मी में सभी चल रहे समर कैंप का शिक्षक संगठनों के जिला अध्यक्षों ने कड़ा विरोध किया है। समर कैंप के विरोध में लामबंद विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की।

वर्तमान में बच्चों का ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है। सालभर बच्चों को पढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण काम करने के बाद मई माह में शिक्षक भी ग्रीष्मकाल में थोड़ा आराम करके नई ऊर्जा के साथ नए सत्र में आते हैं।और फिर से बच्चो के भविष्य गढ़ने का कार्य शुरू कर देते है। किंतु गत पांच छह वर्षो से शिक्षकों से ऑफ रिकॉर्ड गैर शिक्षण कार्य कराए जा रहे हैं और ऐसे कार्यों का उल्लेख सर्विस बुक में नहीं किया जाता। शिक्षक संघों के जिला अध्यक्षों ने जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर भारती प्रधान से मुलाकात की और अपनी मांगों से अवगत करवाया। कुछ शिक्षक संगठन थोड़े नाराज भी दिख रहे थे। उनसे पूछने पर कहा गया कि हमे केवल आश्वाशन के अलावा कुछ नहीं मिलता है और हमारे साथी जिनका हम प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उनसे हमें खरी खोटी सुनने को मिलती है। इस पर सभी शिक्षक संगठनों ने एक स्वर में मुखर होकर अपनी बात रखी। शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में कोई भी प्रशिक्षण आयोजित न हो। कोई भी कार्य ऑफ द रिकार्ड ना हो, सभी कार्यों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से पत्राचार हो, ग्रीष्म कालीन अवकाश को समाप्त कर अन्य कर्मचारियों के समान अवकाश की पात्रता हो, सेवा पुस्तिका के संधारण के लिए शिविरों का आयोजन हो, शिक्षाकर्मी से संविलियन हुए साथियों का जीपीएफ पासबुक भराने हेतु भी विकासखंडों में शिविरों का आयोजन हो। जिला शिक्षा अधिकारी ने कर्मचारी संगठनों से उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट करने वाले में सर्व शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष भूपेश पाणिग्रही, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिशन के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता, शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष आरडी तिवारी, प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, समग्र शिक्षक के देवराज खुटे और संगठनों के प्रदेश पदाधिकारी सतपाल शर्मा, देवदास कश्यप, प्रवीण श्रीवास्तव, समीर रंजन शाह और कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित थे।