जंगल से लकड़ी चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, वन अमला लगातार गश्ती कर लकड़ी चोरों को पकड़ने में लगे

0
115

जगदलपुर – बस्तर वनमण्डल के वन माचकोट परिक्षेत्र अंतर्गत वन अमला द्वारा लगातार गश्ती कर जंगल से लकड़ी चोरी करने वालों को पकड़ रहे है। इसी अभियान के तहत दिनांक 22.02.2022 को वनमण्डलाधिकारी बस्तर वनमण्डल जगदलपुर स्टायलो मण्डावी के दिशा-निर्देश एवं उप वनमण्डलाधिकारी जगदलपुर सुषमा जे नेताम के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी माचकोट संजय रौतिया के नेतृत्व में वन अमला द्वारा ग्राम-बम्हनी निवासी जगन्नाथ पिता बलराम जाति-कोष्टा के घर में सर्च वारंट लेकर तलाशी लिया गया। जिसमें मौके से बीजा स्लीपर 01 नग = 0.091 घ.मी. तथा बीजा हाथ चिरान 05 नग = 0.050 घ.मी. काष्ठ जप्त कर पी.ओ.आर. क्रमांक 16723/03 दिनांक 22.02.2022 जारी कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

कार्यवाही के दौरान परिक्षेत्र सहायक धनपुंजी लच्छुराम मरकाम, परिक्षेत्र सहायक माचकोट बुधसनराम बघेल, परिक्षेत्र सहायक पुसपाल खेमबती कश्यप, वनपाल नरहरी कश्यप, हीरालाल धुव एवं वनरक्षक हेमकांत पाण्डे, हितेश बघेल, सुनील बघेल, वाहन चालक समलू राम मौर्य एवं अन्य वन कर्मचारी तथा सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे।