ये गुरूजी तो बेवड़े हैं, पड़े रहते हैं मदमस्त होकर, पढ़ाते नहीं!

0
30
  • शिक्षक को हटाने ग्रामीणों ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन
    अर्जुन झा-
    बकावंड विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत धनपुर के अंतर्गत प्राथमिक शाला पटेल पारा के शिक्षक श्याम सिंह नेताम पर शराब के नशे में स्कूल आने और पड़े रहने तथा बच्चों को नहीं पढ़ाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इस शिक्षक के खिलाफ ग्रामीण अब लामबंद हो गए हैं। उन्हें हटाने के लिए ग्रामीणों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया है। शिक्षक को न हटाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों ने आवेदन में आरोप लगाया है कि उक्त शिक्षक रोज शराब का सेवन कर स्कूल आते हैं। उनके इस कृत्य से स्कूल परिसर का माहौल खराब हो रहा है, बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ये शिक्षक बच्चों को पढ़ाते भी नहीं हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिक्षक को समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और हमेशा शराब का सेवन करके स्कूल आते हैं। इनकी शिकायत कई बार ग्रामवासियों ने संकुल स्रोत समन्वयक से भी कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई, तो आज समस्त ग्रामवासियों ने खंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास मिश्रा के कार्यालय में आकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि इस शिक्षक का जल्द से जल्द दूसरी जगह तबादला करवा कर और उनकी जगह दूसरे शिक्षक की व्यवस्था करें। पालकों ने बच्चों के भविष्य पर चिंता जताते हुए कहा है कि जल्द से जल्द नए शिक्षक की नियुक्ति करवाई जाए वरना ग्राम पंचायत में आंदोलन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से इस की शिकायत की जाएगी। अगर अब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।