पॉल मेडिकल स्टोर में बिल के साथ दिया जा रहा है एक्सपायरी दवा : ड्रग अधिकारी बेसुद

0
842

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद

जिला नारायणपुर में स्थित पाल मेडिकल जो की तहसिलपारा में स्थित है जहां बेधड़क बिल के साथ एक्सपायरी दवा का किया जा रहा है बिक्री मरीज मिथलेश ठाकुर द्वारा पॉल मेडिकल स्टोर से 14.12.20 को दवा लिया गया साथ ही बिल भी लिया गया घर जाकर मरीज ने दवा की एक्सपायरी डेट देखा गया तो जुलाई 2020 तक का दवा की समय अवधि पाई गयी जिससे मरीज तुरंत उसे उपयोग नही किया इस प्रकार से इस प्रकार से और लोगों के द्वारा भी बताया जा रहा है की बिना डॉक्टर के पर्ची के दवाईयों का विक्रय किया जाता है।

जिसे पाल मेडिकल संचालक द्वारा सामने वाले को समझा लिया बात वहीं खतम कर दिया गया,वहीं बेसुद ड्रग अधिकारी को इस मामले की कोई जानकारी नही न ही आडिट में यह दिखा इस प्रकार पॉल मेडिकल संचालक द्वारा एक्सपायरी दवा विक्रय करने से लोगों के जान को खतरा है, एक्सपायरी दवा के दुषपरिणाम से मरीजों की जान भी जा सकती है।