ग्राम बेलगांव में गोतियाल पुलिस नारायणपुर निया पुलिस व निया नार बेनर तले तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0
280

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर

पुलिस अधीक्षक महोदय नारायणपुर श्री मोहित गर्ग ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव सर,एसडीओपी नारायणपुर अनुज गुप्ता सर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल नारायणपुर के द्वारा दिनांक दिनांक 03.12. 2020 से 05.12 .2020 तक ग्राम बेलगांव में गोतियाल पुलिस नारायणपुर निया पुलिस व निया नार बेनर तले तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन दिवस था समापन के अवसर पर थाना प्रभारी कुकड़ाझोर श्री उत्तम गावडे ,सउनि रतीराम मंडावी ,सरपंच अगोती पट्टावी बेलगांव ,सरपंच रामचंद्र उइके बाकुलवाही ,सरपंच श्री मनाय कावड़े कुकड़ाझोर ,सरपंच चैतराम कुमेटी बमहनी ग्राम प्रमुख साधु राम नेताम बाकुलवाही ,ग्राम पटेल करण बेलगांव ,पटेल कुमार सिंह बाकुलवाही व अन्य ग्रामीण पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे अतिथि गणों की उपस्थिति में वॉलीबॉल व फुटबॉल का सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच संपन्न हुआ |

फुटबॉल मैच में बाकुलवाही व कोचवाही के बीच में बीच में फाइनल मैच हुआ जिसमें कोचवाही के टीम प्रथम स्थान व बाकुलवाही के टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया व वॉलीबॉल फाइनल मैच मेटाडोंगरी व कसावाही के बीच खेला गया जिसमें कसावाही के टीम प्रथम स्थान व मेटा डोगरी की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त की |


प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले फुटबॉल वॉलीबॉल टीम को नगद राशि 6100 -6100 रुपए के साथ शील्ड, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को नगद राशि 4100 -4100 वह शील्ड तथा फुटबॉल मैच में मैन ऑफ द मैच तोमेश उईके कोचवाही, बेस्ट गोलकीपर जागेश कोचवाही ,बेस्ट डिफेंस संतोष कोचवाही , बेस्ट सेंटर केशव कोचवाही, बेस्ट फारवर्ड मनेश कोचवाही तथा व्हालीबाल मैच में मैन आफ द मैच किशोर कुमार राणा कसावाही,बेस्ट शाटर रावनु पोटाई ,बेस्ट डिफेंस रामधन कसावाही को ट्राफी व नगद राशि 200-200 रुपये खेल में बेस्ट प्लेयर के रूप में पुरष्कृत किया गया |