बिरिंगपाल ब्लाइंड मर्डर में दामाद सहित उसका सहयोगी गिरफ्तार, परपा थाना क्षेत्र में हुई थी घटना

0
386

जगदलपुर। बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के बिरिंगपाल पुजारीपारा में हुई ब्लाइंड मर्डर केस में चौबीस घंटे में दो आरोपी को गिरफतार किया है जिसके तहत् मृतक आरोपी का दामाद है तथा सहआरोपी शातिर बदमाश है।परपा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड़ संहिता की धारा के तहत अपराध कायम किया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

परपा पुलिस के सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना काल के दौरान थाना क्षेत्र में घटित हत्या की घटना के बाद स्वयं थाना प्रभारी बीआर नाग ने स्वयं मामले की तह तक जांच पड़ताल किया जिसके कारण यह प्रकरण जल्द ही पटाक्षेप हो गया। परपा थाना प्रभारी बीआर नाग ने इस मामले में विज्ञप्ति जारी कर खुलासा किया कि मृतक घासीराम को उसके दामाद शेरसिंग कोमरे व उसका साथी जग्गा सिंह ने सर्जिकल ब्लेड से उसकी हत्या कर दी।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg