जगदलपुर। बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के बिरिंगपाल पुजारीपारा में हुई ब्लाइंड मर्डर केस में चौबीस घंटे में दो आरोपी को गिरफतार किया है जिसके तहत् मृतक आरोपी का दामाद है तथा सहआरोपी शातिर बदमाश है।परपा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड़ संहिता की धारा के तहत अपराध कायम किया है।
परपा पुलिस के सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना काल के दौरान थाना क्षेत्र में घटित हत्या की घटना के बाद स्वयं थाना प्रभारी बीआर नाग ने स्वयं मामले की तह तक जांच पड़ताल किया जिसके कारण यह प्रकरण जल्द ही पटाक्षेप हो गया। परपा थाना प्रभारी बीआर नाग ने इस मामले में विज्ञप्ति जारी कर खुलासा किया कि मृतक घासीराम को उसके दामाद शेरसिंग कोमरे व उसका साथी जग्गा सिंह ने सर्जिकल ब्लेड से उसकी हत्या कर दी।