कोरोना काल के समय लोगों के साथ रोजगार एवं परिवार पालन की समस्या है वहीँ आज एक परिवार में विपदा टूट पड़ी | घटना वार्ड क्र 16 कोंडे पॉवर हाउस में आज सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच हगिया बाई मंडावी पति गीतू राम मंडावी के घर में आग लगने से घर का पूरा सामन जल कर राख हो गया | आज सुबह 5 बजे हगिया बाई काम के सिलसिले में घर से बाहर गई थी एवं उसका पुत्र हीरा लाल जो कि अमानी कार्य करता है 8 बजे के आसपास अपने घर से काम पर निकल गया था 9 बजे के आसपास पड़ोस में रहने वाली शशि मंडावी द्वारा हीरा लाल को फ़ोन कर बताया कि उसके घर में आग लग गई है | वह अपनी माँ हगिया बाई जो कि गुप्ता चौक में पसरा लगाकर सब्जी बेचने का कार्य कर रही थी उसे साथ में लेकर घर पहुंचा एवं आसपडोस के मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे किन्तु सफल न होने पर पड़ोसियों द्वारा वार्ड पार्षद सोहद्रा ठाकुर को सुचना दी | पार्षद द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को सुचना कर मौके पर पहुंची | फायर ब्रिगेड द्वारा जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया किन्तु तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चूका था | जिसमे 2 पलंग, 1 साइकिल, 1 टीवी एवं बक्शे में रखा हुआ राशन कार्ड, आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र सहित दस्तावेज के साथ नकद रखे 8 हजार रुपये व अनाज व राशन पेटी में रखा हुआ था | बिस्तर कपड़े जलकर खाक हो गए एवं घर की छत भी जल गई | आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है |
पार्षद द्वारा तत्काल बाजु के खाली मकान में हगिया बाई एवं उनके पुत्र हीरा लाल के रहने की व्यवस्था की तथा तहसील कार्यालय एवं जन प्रतिनिधियों को सुचना दी | इसके पश्चात् मौके पर पटवारी लक्ष्मण राव द्वारा मुआयना कर मुआवजे की कार्यवाही पूरी की किन्तु तत्काल किसी मुआवजे की व्यवस्था न होने की बात कही |
इस पर वहां पर पहुंचे भाजपा मंडल के महामंत्री राकेश द्विवेदी, व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्य अमित कुकरेजा व सुमीत जैन एवं ताम्रध्वज सुधाकर पार्षद वार्ड क्र 17, भूपेंद्र श्रीवास ने वार्ड पार्षद सोहद्रा ठाकुर के साथ मिलकर परिवार को आवश्यक सामग्री एवं 3-3 जोड़ी कपड़े एवं दो सेट बिस्तर, तीन हजार रुपये नकद एवं जो भी आवश्यक सामग्री लगेगी जिसमे सुखा राशन, सब्जी की व्यवस्था के साथ घर के निर्माण में जो भी खर्च लगेगा देने की बात कही एवं तत्काल व्यवस्था हेतु कोरोना काल में नगरपालिका एवं जैन समाज के सहयोग से वितरित किये जा रहे भोजन से दोनों समय भोजन पैकेट पहुँचाने की व्यवस्था करवाई |