शाला परिसर में वृक्षारोपण एवं पालकों बच्चों को ; “पौधा वितरण”

0
202

सैय्येद वली आज़ाद – नारायणपुर

इस कठिन समय में बच्चो को स्कूल में सीखने की प्रक्रिया पर कोरोना काल के लगातार दूसरे वर्ष भी कोरोना संक्रमण से बचाव को दृट्रीगत रखते हुए स्कूल भौतिक रूप से बंद है,किंतु विभिन्न माध्यमों से पढ़ाई जारी है। बच्चो को सक्रिय रखने हेतु ग्रीष्मकालीन परियोजना “आमाराइट” कक्षा वर्ष शिक्षकों के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मार्गदर्शन पर विद्यार्थियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन 30 जून तक पुरा किया गया।

सकारात्मक और पलकों बच्चों में उत्साह बनाये रखने हेतु उच्च. प्राथमिक शाला बंगालपारा में नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया सभी बच्चों को अभ्यास पुस्तिका गणवेश पाठ्यपुस्तक वितरण करते हुए एक एक पौधा प्रत्येक बच्चों को ए.बी.ओ. मंजू चेरपा प्रधान अध्यापक बृजेश्वरी रावटे एवं समस्त स्टाफ ने वितरण किया। पलकों ने भी संकल्प लिया की अपने अपने घरों में के पौधा लगाना है।