कोल एवं माइंस मंत्रालय संबंधी सलाहकार समिति की दिनांक 01/07/2021 को संसद भवन नई दिल्ली में आयोजित बैठक में काँकेर साँसद मोहन मंडावी उपस्थित हुये।बैठक में मोहन मंडावी जी खनन प्रभावित परिवारों की आजीविका में सुधार लाने में जिला खनिज फाउंडेसन की भूमिका पर अपना राय वयक्त किये,परामर्श दात्री समिति के बैठक में कोयला एवं खान मंत्रालय के कार्य वृत पर चर्चा हुई।जिसमें कोयला एवं खान मंत्री मा.प्रहलाद जोशी जी के साथ समिति के सदस्यगण व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद मोहन मंडावी जी ने बताया कि कोल एवं माइंस संबंधी सलाहकार की बैठक में उन्होंने सीएसआर मद एवं डीएम एफ फंड की राशि से रोड पुल पुलिया मरम्मत एवं हॉस्पिटल के कार्य के साथ-साथ उस क्षेत्र में विकास कार्य हेतु राशि स्वीकृत होना चाहिए उन्होंने कांकेर लोकसभा क्षेत्र के दल्ली राजहरा बालोद एवं कांकेर के क्षेत्र में कोल एवं माइंस की राशि से जिला कलेक्टर से चर्चा कर अपने क्षेत्र में विकास के कार्य स्वीकृत कराने की बात कही उन्होंने कहा अति शीघ्र जिलों में बैठक कर खनिज न्यास एवं सीएसआर मद से कार्य स्वीकृत कराए जाएंगे एवं जिले में बैठक करेंगे ।