एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन एवं वृत्ति संस्था द्वारा आज डौडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिमाउडीह के नदियाँ पारा मे किसान खेत पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमे किसानो को धान बीज का चयन करने के बारे मे बताया गया जिसमे वृत्ति संस्था के एग्रीकल्चर एक्सपर्ट राहुल राजपूत जी द्वारा नमक के पानी के घोल द्वारा बीज की गुणवत्ता जाँचने का डोमो के माध्यम से किसानो को अवगत कराया गया एवं धान बिजोपचार की जैविक विधि और बिजोपचार के फ़ायदे के बारे में बताया हुआ जिसमे मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सरपंच सुखदेव पिस्दा जी वृत्ति संस्था के एग्रीकल्चर एक्सपर्ट राहुल राजपूत जी, MIS पर्सन प्रवीण साहू जी, विलेज़ कोऑर्डिनेटर गोम्ती नागवंशी जी व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें