बस्तर सांसद महेश कश्यप ने क्षेत्रवासियों को दी विकास कार्यो की सौगात

0
15
  •  गारावंड में किया सीसी रोड का भूमिपूजन 

जगदलपुर बुधवार को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में बस्तर सांसद महेश कश्यप शामिल हुए।

ग्राम पंचायत गारावंड सांसद महेश कश्यप ने सांसद निधि से स्वीकृत 7.50 लाख की लागत वाली नेगीगुड़ा सेठिया पारा से खेत तक 200 मीटर लंबी सीसी सड़क का भूमिपूजन सांसद कश्यप ने किया। इस दौरान सांसद महेश कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के साथ ही संपूर्ण प्रदेश के विकास को नई रफ़्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है। डबल इंजन की सरकार जनता को हर प्रकार की सुविधा पहुंचाने का काम लगातार कर रही है। सुदूर क्षेत्रों में सरकार के माध्यम से सड़क, पुल, पुलिया बनवाने, पानी, बिजली पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।  कश्यप ने कहा कि दिल्ली में बैठकर भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बस्तर की जनता की चिंता लगी रहती है। इसलिए वह हम जैसे उनके सेनापतियों को आपके बीच भेजकर आपकी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का कार्य कर रहे हैं। मेरे लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना मेरा परम कर्तव्य है और यह कर्तव्य मैं पूरी ईमानदारी से निभाउंगा।

माड़पाल में विश्व हिंदू परिषद की द्वारा 12 घंटे से चल रहे हनुमान चालीसा पाठ के समापन अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने शामिल हो कर पूजा अर्चना की। इस दौरान श्री कश्यप ने हनुमान चालीसा का महत्व भी बताया।