विद्यार्थियों के पालकों को एक -एक लाख के चेक दिए सांसद ने

0
319
  • अध्ययन काल में लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के चार विद्यार्थियों की हुई थी मृत्यु

लोहंडीगुड़ा बस्तर सांसद दीपक बैज ने छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत चार बच्चों के पालकों को एक – एक लाख रुपए के चेक भेंट किए। सांसद दीपक बैज ने लोहंडीगुड़ा ब्लाक के विभिन्न गांवों के स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के आकस्मिक निधन पर उनके पालकों को छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक – एक लाख के चेक वितरित किए। डीएवी स्कूल लामड़ागुड़ा की छात्रा सृष्टि पांडे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अलनार के छात्र अजीत कुमार वट्टी, प्राथमिक शाला हर्राकोड़ेर की छात्रा बिंदिया ठाकुर और प्राथमिक शाला छिंदवाड़ा के छात्र विशाल कुमार के परिजनों को एक-एक लाख रुपए के चेक सांसद दीपक बैज द्वारा प्रदान किए गए। इन विद्यार्थियों का आकस्मिक निधन अध्ययन के दौरान हो गया था और इन सभी का बीमा छात्र बीमा योजना के तहत हुआ था।

सांसद बैज ने इन छात्र छात्राओं के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान बस्तर की जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कश्यप, खंड स्रोत समन्वयक रोमांचल ठाकुर, संबंधित शालाओं के प्राचार्य, प्रधान पाठक, शिक्षक एवं विद्यार्थियों के पालक उपस्थित थे।