तिल्दा – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में शिवनाथ नदी में कूदकर जान देने वाले प्रधान पाठक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। प्रधान पाठक सुदर्शन प्रसाद कोसरिसा (55) तिल्दा के सासाहोली गाँव के है और बताया जा रहा है कि वे 07 सितम्बर की शाम से लापता थे और उसी दिन शाम को उन्होंने शिवनाथ नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी जिनका शव पानी के तेज बहाव में बहकर आज सुबह ग्राम सिमगा खंडवा के पास पाया गया | खुदकुशी करने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने टेमरी गांव से गुजरने वाली शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बाइक खड़ी मिली। तलाशी लेने के दौरान एक डायरी बरामद हुई, जिससे पता चला कि नदी में कूदने वाले सुदर्शन प्रसाद कोसरिसा (55) ग्राम बेलारी में प्रधान पाठक थे। बता दें कि सुदर्शन प्रसाद कोसरिसा सरल व्यक्तित्व के धनी थे एवं वे आरएसएस से भी जुड़े हुए थे इसके साथ ही वे सृजन समाज के कोषाध्यक्ष भी थे |