इस साल रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर किसी भी समय राखी बाँध सकती है | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहू और भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता पर इस वर्ष रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल का साया न रहने से किसी भी समय राखी बांध सकती है | ज्योतिष गणना के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन पर दो विशेष शुभ मुहूर्त का संयोग है। रक्षाबंधन पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग का शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में इस शुभ संयोग को अति उत्तम माना गया है। माना जाता है कि इस संयोग में रक्षाबंधन भाई और बहन दोनों के लिए काफी फलदायी होता है। भद्रा काल 23 अगस्त की सुबह 5:34 से 6:12 बजे तक रहेगा।