बालोद – आज ग्राम चन्दनबिरही में covid-19 के तीन केस पॉजिटिव आने पर पुरूर सेक्टर के समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं पर्यवेक्षक द्वारा गांव में घर -घर भ्रमण लगभग 452 घरों सर्वे किया गया जिसमें घर उपस्थित सभी सदस्यो का स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लिया गया जिसमें मुख्या रूप से सर्दी खासी बुखार गले में खरास नाक में सुगंध का ना आना मुँह का स्वाद चले जाना एवं सभी ग्रामीण जनों को गर्म पानी एवं आयुष मंत्रालय द्वारा दिये गए दिशानिर्देश के अनुसार काढ़ा सुबह शाम गर्म पानी के गरारा करने सलह दिया गया जब भी घर से बाहर निकले नाक और मुंह में मास्क और अल्कोहल बेस सनितीज़ेर अवश्य रखे जरुरत पड़ने पर समय समय पर अपने हाथ को साबुन से से धोते रहे और लोगो को बाहर के खान पान के चीजों से परहेज करने की सलाह दिया गया इस आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थिति थे सेक्टर प्रवेक्षक श्री काहिरा एवं के नागवंशी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्री नीलकमल सिन्हा,सुनील सिन्हा, गजेंद्र मेश्राम, नगेश श्रवण ,गिरवर बंजारे, एवं गांव के मितानिन की अहम भूमिका थी।