ग्राम खड़का क्षेत्र में पदस्थ पटवारी इंद्रजीत बघेल से खड़का के ग्रामीण त्रस्त पटवारी पर लगाया अनियमितता का आरोप

0
111

भानपुरी । शासन द्वारा दिया गया वन अधिकार पट्टा के लिए हितग्राहियों को पटवारी द्वारा घुमाया जा रहा है । इस संबंध में संबंधित विभाग में चक्कर लगाना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा पदस्थ पटवारी के खिलाफ राजस्व विभाग एवं बस्तर कलेक्टर के पास शिकायत की गई।

बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खड़का के निवासियों के द्वारा वर्ष 2012-13 में वन अधिकार पट्टा हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था वन अधिकार पट्टा स्वीकृत भी हुआ है। खड़का ग्राम के 11 हितग्राहियों ने आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें 10 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरण भी किया गया । सूची में नाम होने के बावजूद जिसमें एक हितग्राही खड़का निवासी बोटी राम मंडावी को अभी तक वनभूमि पट्टा नहीं मिल पाया है। खड़का क्षेत्र में पदस्थ पटवारी इंद्र कुमार बघेल के द्वारा वन भूमि पट्टा छुपाने को लेकर ओर वन भूमि पट्टा मांगने पर पटवारी के द्वारा मेरे पास नहीं है कह कर ग्रामीणों को गाली गलौज करने तथा बदसलूकी और अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। खड़का के ग्रामीणों ने । हितग्राही बोटि राम मंडावी के द्वारा पिछले महा 16 फरवरी 2022 को तहसील कार्यालय बस्तर में जाकर आवेदन प्रस्तुत कीया गया था तहसीलदार के द्वारा संज्ञान में लेकर इस विषय पर जांच करने के आदेश दिए गए बावजूद एक महीने हो गए। अभी तक किसी भी प्रकार का हल नहीं हुआ। वन भूमि पट्टा मिलने के आशा में तहसील कार्यालय का चक्कर काट रहे ग्रामीण। इस दौरान लक्ष्मण कश्यप ,बोटीराम मंडावी, लखमु कश्यप, देवाराम नेताम, सोनू राम नेताम , मौजूद रहे ।