बस्तर …. बस्तर ब्लॉक के ग्राम मधोता के वन सुरक्षा समिति के द्वारा पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत वन परीक्षेत्र के चारों तरफ निरीक्षण कर अतिक्रमण क्षेत्र को अपने कब्जे में कर लिया है तथा चारों तरफ बनाए हुए पत्थर की बाउंड्री वालों को अपने कब्जे में कर लिया है तथा वन विभाग के द्वारा अतिक्रमण जगह का क्षेत्रफल माप कर सागौन पेड़ लगाने की मांग की है |
वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष हरि सिंह ठाकुर एवं उपाध्यक्ष भकचंद नाग सचिव खेतर सिंह ठाकुर का कहना है कि पिछले 3-4 दिनों से अतिक्रमित भूमि लगभग 15-20 हैक्टेयर क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीण एवं महिलाएं अपने घर के कार्य को छोड़कर इसी कार्य में लगे हैं तथा वन विभाग से हमारी मांग है कि जितना भी अतिक्रमण क्षेत्र है उस पर सागोन का पौधा लगाया जाये।इस काल कार्य में क्षेत्र के वन रक्षक एवं ग्रामीणों का सहयोग रहा है।