दल्ली से आयरन ऑर माइंस भरकर ले जा रही ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

0
2131

दल्लीराजहरा – दल्ली से रायपुर आयरन ऑर माइंस भरकर ले जा रही ट्रक ने बाइक सवार को कुचला जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई | घटना दुर्ग मार्ग पर टेकापार चौक के पास की घटना है | घटना आज दोपहर की है मृतक का नाम पल्टूराम ग्राम खैरवाही का निवासी है | प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक टेकापार किसी काम से आया था और गाँव जाने के लिए सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ़्तार से जा रही 12 चक्का ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया हादसा इतना भयानक था कि युवक का शव ट्रक के बीचोबीच फंस गया था जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया | माइंस की तेज रफ़्तार गाड़ियों के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे है | घटना की जानकारी मिलने के पश्चात् थाना स्टाफ मौके पर पहुंचे |

अभी हाल ही में बीती रात्रि 10:30 बजे की आसपास मानपुर चौक में खडगांव माइंस से आयरन और भरकर आ रही 22 चक्का वाहन क्रमांक CG04 MC 6524 ड्राईवर मनोज कुमार रावत मोड़ पर अनियंत्रित होकर तीन मकानों के साथ बिजली के खम्भे को तोड़ती हुई  पलट गई | ट्रक के पलटने से लोगों के मकानों में आयरन ओर घुस गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png