बस्तर को भी जामताड़ा बनाने का प्रयास, बीच जंगल में छुपकर पूरे देश में फैला रखा था एटीएम का फ्रॉड, बालोद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की

0
499

बालोद पुलिस द्वारा एटीएम फ्रॉड को लेकर एक बड़ी सफलता मिली है यह गिरोह एक कंपनी की तरह काम कर था और अलग-अलग भूमिका में सबका अलग अलग काम होता था ऐसे जंगल में बैठकर पूरे देश में एटीएम की ठगी करने का जाल फैला रखा था | इन आरोपियों को बालोद पुलिस द्वारा धर दबोचा है | एटीएम कार्ड नवीनीकरण करने के नाम पर लोगों का शिकार किया जाता था इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में बालोद पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

अपने आप को बैंक का कर्मचारी अधिकारी बताकर ठगी करते थे बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के एक शिक्षक से इस गैंग द्वारा 5 लाख 47 हजार की ठगी का मामला सामने आया था | इस गिरोह के सदस्य अन्य राज्यों से फर्जी सिम अधिक दामों में खरीद कर ठगी के लिए उपयोग करते थे ठगी में कॉल कोलकाता से पेटीएम नंबर मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश पंजाब का उपयोग करते थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

बालोद पुलिस की सक्रियता एवं त्वरित कार्रवाई से 2 लाख 50000 रुपए प्रार्थी के खाते में पूर्व में ही वापस कराया गया था | आरोपियों के पास से पुलिस द्वारा 4 नग मोबाइल सेट 4 नक सिम कार्ड लाखों रुपए की लेनदेन वाली 3 नग बैंक पासबुक 6 नग एटीएम कार्ड 15 सो रुपए नगद बरामद किए गए हैं आरोपियों को पकड़ने के लिए बालोद पुलिस द्वारा टीम को जामताड़ा झारखंड रवाना किया गया था पुलिस द्वारा जामताड़ा में 9 से 10 दिन तक कैंप लगाकर ग्रामीण वेशभूषा में रहकर संदिग्धों पर निगरानी की गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

बालोद पुलिस द्वारा मामले में अयूब अंसारी पिता रमजान अंसारी, शमशेर अंसारी पिता शाकिर अंसारी, उम्र 20 साल साजिद अंसारी पिता अयूब अंसारी उम्र 26 साल, मोहम्मद यूसुफ अंसारी पिता यासीन मियां अंसारी, हारुन अंसारी पिता हिंदू अंसारी उम्र 27 वर्ष ये सभी आरोपी जिला जामताड़ा से है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png

पूरे देश में फैले इस एटीएम फ्रॉड के आरोपियों को पकड़ने में बालोद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन, डीएसपी दिनेश सिन्हा के पर्वेक्षण में एक दल का गठन किया गया था |