गुटखा पाउच से हो रही गन्दगी

0
274

20 कदम स्वच्छता की ओर अभियान और मेरा वार्ड सुन्दर वार्ड अभियान में लगातार सफाई करने पर अनुभव कहता है कि 4 प्रकार का कचरा लोग लगातार अनजाने में कर रहे हैं :

1) गुटखा का पाउच
2) चॉकलेट, नमकीन, पेप्सी, फ्रुटी का पैकेट
3) चाय का कप
4) दारु की बोतल, प्लास्टिक ग्लास, पानी पाउच

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

उपरोक्त चीजें लोग लगातार रोड नाली में फेंक रहे हैं। सबसे ज्यादा संख्या में गुटखा पाउच लोग रोड पर फेंक रहे हैं। किसी भी पान दुकान या गुटखा बेचने वाले दुकान के आस-पास गुटखा पाउच का भण्डार पड़ा रहता है। कई लोग एक दिन में 40 पाउच तक खा जाते हैं। इस पर गंभीरता से रोक लगाने का निर्णय निगम क्षेत्र में लिया गया है। अब से गुटखा बेचने वाले दुकान और गुटखा खाकर सड़क पर पाउच फेंकने वालों पर जुर्माना और उन्हीं से सफाई का कार्य कराया जायेगा। कृपया इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचायें।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-2.jpg

स्वच्छ जगदलपुर, सुन्दर जगदलपुर
आयुक्त, नगरपालिक निगम, जगदलपुर