20 कदम स्वच्छता की ओर अभियान और मेरा वार्ड सुन्दर वार्ड अभियान में लगातार सफाई करने पर अनुभव कहता है कि 4 प्रकार का कचरा लोग लगातार अनजाने में कर रहे हैं :
1) गुटखा का पाउच
2) चॉकलेट, नमकीन, पेप्सी, फ्रुटी का पैकेट
3) चाय का कप
4) दारु की बोतल, प्लास्टिक ग्लास, पानी पाउच
उपरोक्त चीजें लोग लगातार रोड नाली में फेंक रहे हैं। सबसे ज्यादा संख्या में गुटखा पाउच लोग रोड पर फेंक रहे हैं। किसी भी पान दुकान या गुटखा बेचने वाले दुकान के आस-पास गुटखा पाउच का भण्डार पड़ा रहता है। कई लोग एक दिन में 40 पाउच तक खा जाते हैं। इस पर गंभीरता से रोक लगाने का निर्णय निगम क्षेत्र में लिया गया है। अब से गुटखा बेचने वाले दुकान और गुटखा खाकर सड़क पर पाउच फेंकने वालों पर जुर्माना और उन्हीं से सफाई का कार्य कराया जायेगा। कृपया इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचायें।
स्वच्छ जगदलपुर, सुन्दर जगदलपुर
आयुक्त, नगरपालिक निगम, जगदलपुर