भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी), गलगम मिलिशिया प्लाटून सेक्शन सी के कमाण्डर का आत्मसमर्पण

0
198

उप महानिरीक्षक ऑप्स केरिपु श्री कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री कमलोचन कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर के मार्ग दर्शन में जिले में चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत 01 माओवादी :-
रमेश माड़वी पिता स्व0 मल्ला माड़वी उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन गलगम स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर ( ग्राम गलगम मिलिशिया प्लाटून का सी सेक्शन कमाण्डर )

ने आज दिनांक 10.04.2021 को अति0पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ.पकंज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री आशीष कुंजाम के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया ।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

रमेश माड़वी पिता स्व0 मल्ला माड़वी उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन गलगम स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर ( ग्राम गलगम मिलिशिया प्लाटून का सी सेक्शन कमाण्डर )

माओवदी संगठन में कार्य का विवरण :-
वर्ष 2003 मे उसूर एलओएस सपनक्का द्वारा माओवादी संगठन में बाल संघम के पद पर भर्ती किया गया, जहां 5 वर्ष कार्य करने के बाद वर्ष 2008 में ग्राम गलगम को मिलिशिया सदस्य बनाया गया । वर्ष 2016 में गलगम मिलिशिया सेक्शन सी का सदस्य बनाया गया , वर्ष 2017 में गलगम मिलिशिया प्लाटून में सेक्शन सी का कमाण्डर बनाया गया ।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-2.jpg

माओवादी घटना में शामिल :-

  1. वर्ष 2018 में पामेड़ एलओएस डिप्टी कमाण्डर सोढी हुंगा पिता पाण्डू के नेतृत्व में आवापल्ली व उसूर रोड़ में ग्राम सीतापुर के आगे कुशवाह बस को रोककर बस मे बैठे यात्रियों को उतारकर बस को आग लगाकर जलाने में शामिल ।
  2. वर्ष 2019 में ग्राम उसूर का उईका सन्नू के खेतो में काम कर रहे 02 डोजर ट्रेक्टर वाहन को आग लगाकर जलाने की घटना में शामिल
    लंबित स्थाई वारंटी :-
    आत्मसमर्पित माओवादी के विरुद्ध थाना उसूर मे 01 स्थाई वारंट भी लंबित था l

उक्त माओवादी द्वारा संगठन में परिवार से मिलने नही देने, माआवादियों की विचारधारा, जीवन शैली एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर, भारत के सविधान में विश्वास रखते हुये, छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर रमेश माड़वी द्वारा पुलिस के समक्ष समर्पण किया गया । समर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् रू 10000/- (दस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।