- राह चलते लोगों से लूटपाट करते आ थे गिरोह में शामिल चार युवक
- लूट के ताजा मामले को चौबीस घंटे के भीतर सुलझा लिया गया
जगदलपुर राह चलते लोगों से लूटपाट करने वाले एक बाईकर गैंग को पकड़ने में बस्तर पुलिस को कामयाबी मिली है। फिलहाल गिरोह के दो सदस्य पकड़े गए हैं। दो फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।यह गिरोह शहर व आसपास के इलाकों में वारदातें करता था। मोटर सायकल पर सवार चार आरोपी अचानक पहुंचते थे और राहगीरों से मोबाइल फोन, चेन, नगदी आदि लूटकर भाग जाते थे। आरोपी अपने शिकार को डराते धमकाते भी थे। दो दिन पहले धरमपुरा कालीपुर रोड में इसी तरह एक व्यक्ति से लूटपाट की गई थे। इस वारदात के आरोपियों को महज 24 घंटे के भीतर पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिल गई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने बताया कि आरोपियों ने शरद साहा नामक व्यक्ति को डरा धमका कर उससे मोबाईल फोन लूट लिया था। शरद सायकल चलाते हुए जा रहा था, तभी एक मोटर साइकल पर सवार चार युवक उसके सामने आ डटे। आरोपियों ने शरद से 17 हजार रु. मूल्य का एक मोबाइल फोन छीन लिया और भाग निकले। शरद की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की गई। इस दौरान पुलिस को चारों संदेहियों के बारे में पता चला और पुलिस ने उनमें से दो को दबोच लिया।आरोपियों से लूट का मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम भूषण कश्यप उर्फ राहुल पिता बेन कश्यप उम्र 22 साल आडावाल नयापारा जगदलपुर व सोनू बघेल पिता नारायण बघेल उम्र 19 साल गांधीनगर वार्ड जगदलपुर बताया गया है। बस्तर के उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रही है। इसी के चलते यह कामयाबी मिली है। इस मामले को सुलझाने में सीएसपी विकास कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, उप निरीक्षक होरीलाल नाविक, प्रधान आरक्षक राकेश सिन्हा, आरक्षक युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, रविंद्र कुमार ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई। पकड़े दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है तथा दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।