जगदलपुर :- जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायत आड़ावाल में छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य हेमराज बघेल एवं सरपंच सोमारू राम मौर्य ने ग्राम पंचायत भवन आड़ावाल में मितानिनों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य हेमराज बघेल ने कहा कि मितानिन के हाथों में एक बड़ी जिम्मेदारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में हमेशा सुख दुख में साथ देने वाले ही मितानिन है। जो हमेशा मीत की तरह सेवा देते हैं। गर्भवती महिलाओं को एक नया जीवन देने के साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य और बच्चों में कुपोषण दूर करने के अलावा बीमारियों से बचाने में मितानिनों की एक बड़ी भागीदारी है। आपकी कामों से ही आपकी पहचान है।बच्चों में कुपोषण, गर्भवती महिलाओं में खून की कमी है। इसे दूर करने के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को अवश्य मिले, इस दिशा में मितानिनों का प्रयास होना चाहिए। कुपोषण मुक्त रहेगा तो स्वस्थ रहेंगे तब हम बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे ।साथ ही खुद का विकास गड़ेंगे और गांव और देश का विकास होगा । सरपंच सोमारू राम मौर्य ने ने कहा कि गांव में जो भी समस्या स्वास्थ्य संबंधित आ रही है उसकी निदान गांव पर ही हो रही है क्योंकि आज गांव में मितानिन नहीं होता तो कई तरह का दिक्कत का सामना करना पड़ता । सर्दी खासी बुखार के लिए हमें शहरों में जाना पड़ता कई घंटे इंतजार के बाद हम दवाई ले पाते । लेकिन आज हमें गांव पर ही मितानिन लोग दवाई उपलब्ध करा रहे हैं।इस दौरान छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी के परिषद सदस्य हेमराज बघेल , जनपद पंचायत सदस्य शक्ति बघेल, सरपंच सोमारू राम मौर्य , कोटवार समलू मौर्य , महारु बघेल , सोनो बघेल, रेयमती बघेल, बलराम बघेल , बलदेव मौर्य , मुना मौर्य , लछूं बघेल , लक्ष्मण ठाकुर , सहादेव बघेल ,गोवर्धन बघेल, सुकालू बघेल, लिबरु बघेल , बुधसन कश्यप , गागरा बघेल , रुकमणी बघेल , धनाय बघेल ,क्रांति ठाकुर, देवती मौर्य , अनुसूइया कश्यप ,पद्मनी ठाकुर आदि अन्य ग्रामीणों उपस्थित थे ।