भृत्यों की शासन के नियम विरुद्ध अवैध रूप से नियुक्ति को लेकर बस्तर अधिकार संयुक्त मुक्ति मोर्चा द्वारा कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया

0
316

जगदलपुर – जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जगदलपुर में वर्ष 2014 से जलाई 2018 तक 403 भृत्यों को कलेक्टर दर पर शासन के नियम विरुद्ध नियुक्ति दिये जाने एवं अवैध रूप से 03 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने में संलिप्त लिपिकों को निलंबित कर जॉच कमेटी गठित कर जॉच करवाने के सम्बंध में।

तात्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र झा द्वारा वर्ष 2014 से 2018 तक 403 भृत्यों की नियुक्ति कलेक्टर दर पर पर की गई है जिससे सम्बंधित विभाग द्वारा किसी भी प्रकार से कोई विज्ञापन/ विज्ञप्ति प्रसारित नहीं कराया गया है एवं चयन हेतु कोई भी समिति गठित नहीं किया गया है और अवैध तरीके से भृत्यों की नियुक्ति की गई थी एवं 03 लोगों की अनुकम्पा नियुक्ति भी अवैध तरीके से की गई, जिसमें राजेन्द्र झा के साथ सम्बंधित कार्यालयीन बाबू अनुकम्पा नियुक्ति के शाखा प्रभारी श्री लाला लहरे एव सत्यनारायण पानीग्राही स्थापना शाखा प्रभारी की मिलीभगत से नियुक्ति की गई है. क्योंकि उक्त बाबू के द्वारा ही द्वारा ही नियुक्ति सम्बंधित सभी दस्तावेजों को तैयार किया जाता है तो सिर्फ राजेन्द्र झा पर ही कार्यवाही की गई किन्तु सम्बंधित कार्यालयीन लिपिक जो कि उक्त नियुक्ति में संलिप्त है इन पर क्यों कार्यवाही नहीं की गई, जबकि इनके द्वारा नियमों के विरूद्ध भत्यों की नियुक्ति एवं अनुकम्पा नियक्ति की गई हैं। कलेक्टर महोदय के जॉच प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि जो नियुक्ति की गई है वह नियुक्ति फर्जी है।

भृत्यों की नियुक्ति एवं अनुकम्पा नियुक्ति में संलिप्त उपरोक्त कार्यालयान लिापका को तत्काल निलंबित किया जाये एवं इनके विरुद्ध जाँच कमेटी गठित कर जांच करवाया जाये और सम्बंधित लिपिकों को बर्खास्त करने का आदेश प्रदान किया जायें।