डीएव्ही स्कूल बंद होने के कगार में शिक्षकों को नही मिल रहा वेतन

0
487

सैयद वली आज़ाद (ब्यूरो चीफ) नारायणपुर – जिला नारायणपुर में स्थित डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गराँजी विगत पांच वर्षों से स्थापित है। जहाँ द्विगत वर्षो से शिक्षण गतिविधिया संचालित हो रही थी परंतु कोरोना काल से आज तक के स्कूल का शिक्षण कार्य अत्यंत प्रभावित हुआ है। इसका मुख्य कारण विगत 13 माह से शिक्षकों को मासिक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है। इससे शिक्षकों की मानसिक आर्थिक एवं शारीरिक स्थिति प्रभावित होने के कारण बच्चों के पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है एवं उनके भविष्य पर प्रश्न चिन्ह उत्पन कर रहा है,और कुछ बाहर से आए कुशल शिक्षक 13 माह से वेतन नही मिलने एवं आर्थिक तंगी के कारण विद्यालय छोड़ने पर मजबूर हो कर वापस चले गए। जिसके कारण डीएवी विद्यालय बंद होने की स्थिति में आ गया है। सिटी मीडिया से चर्चा के दौरान डीएव्ही में पड़ रहे बच्चों के पलकों द्वारा बताया गया कि डीएव्ही विद्यालय प्रांगण में शिक्षक और बालकों में मीटिंग रखा गया था। जिसके पश्चात पालको द्वारा जिलाधीश को ज्ञापन सौप कर जल्द ही निराकरण करने का अनुरोध किया गया ।विद्यार्थी एवं उनके पालक चिंतित हैं क्योंकि सामने 10वी- 12वी की बोर्ड परीक्षा है और इस प्रकार से डीएवी स्कूल में 13 माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने के कारण विद्यालय का संचालन सही तरीके से संचालित नही हो रहा है जिससे बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही है यह स्थिति और लंबे से समय तक चली तो विद्यालय बन्द होने के कगार पर होगा ।