- कार्यकारिणी में तीन कार्यकारी अध्यक्ष, एक महामंत्री, पांच उपाध्यक्ष और चार महासचिव शामिल
जगदलपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू ने प्रांतीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करने के बाद फेडरेशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। प्रांतीय कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग बस्तर, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर व रायपुर से संगठन हित में कार्य करने हेतु समर्पित ऊर्जावान, सक्रिय व संघर्षशील शिक्षकों को प्रमुखता से स्थान दिया गया है। कार्यकारिणी में तीन कार्यकारी अध्यक्ष, एक महामंत्री संगठन, पांच उपाध्यक्ष, एवं चार महासचिव शामिल हैं।
हालिया घोषित कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र लाल देवदास, संजय मेहर व दीपक प्रकाश, संरक्षक अनिल रामटेके व रेखराज साहू, सचिव अशोक कुमार तेता, कोषाध्यक्ष तेजराम कामड़िया, प्रदेश संयोजक महिला प्रकोष्ठ हीना कश्यप, उपाध्यक्ष भुनेश्वरी सहारे, सूर्यलाल साहू, प्रेमचंद सोनवानी, महेश शेट्टी व आनंद साहू, प्रवक्ता हेमलता बढ़ाई व धनीराम मरकाम, मीडिया प्रभारी आरके साहू, महामंत्री संगठन जितेंद्र साहू, प्रदेश महासचिव अनुपमा सोनी, दिलेन्द्र नायक, रत्नाकर खूंटिया व गजपाल सिंह नायक, महामंत्री कीर्तन मंडावी, ब्यासनारायण सोरी, रामाधार नायक, महेश्वर कोटपरिया, संगठन मंत्री गायत्री चनाप, ओमप्रकाश यादव, रामेश्वर साहू व लोलर प्रसाद चौधरी, सलाहकार विवेक मिलिंद व रमेश विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव द्रोपती चनाप, अश्वनी देशलहरे, शगुन मंडावी व परमेश्वर साहू, संयुक्त महामंत्री मितेंद्र बघेल व कमलकांत नेताम मनोनीत किए गए हैं। संगठन के विधिक सलाहकार एवं अधिवक्ता हाईकोर्ट बिलासपुर के एडवोकेट प्रमोद कुमार रामटेके नियुक्त किए गए हैं।
नियुक्त किए गए संभाग प्रभारी भी
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू ने संभाग प्रभारियों के भी नामों की घोषणा की है। बस्तर संभाग के प्रभारी गोवर्धन सारके, सरगुजा संभाग के प्रभारी राकेश सेंकराज, दुर्ग संभाग के प्रभारी नरेंद्र साहू, रायपुर संभाग के प्रभारी रामकरेश जोशी तथा बिलासपुर संभाग के प्रभारी रोहित डिंडोरे को मनोनीत किया गया है। यह जानकारी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू ने दी।