एकलव्य बेसोली परिसर से पूरी रात गायब रहीं पांच छात्राएं

0
1255
  • भाजपा नेताओं ने उठाई कार्रवाई की मांग, कहा – कांग्रेस सरकार में छात्रावासो में सुरक्षित नहीं हैं बेटियां

जगदलपुर आवासीय एकलव्य बेसोली में फिर से एकबार छात्राओं के गायब होने का मामला सामने आया है। एकलव्य बेसोली की पांच छात्राएं मंगलवार को पूरी रात गायब रहीं। भाजपा नेताओं ने बुधवार को एकलव्य बेसोली का दौरा किया और चेतावनी दी कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो एकलव्य बेसोली में ताला जड़ दिया जाएगा।भाजपा नेता व सरपंच उमाकांत कशयप ने कहा कि एकलव्य बेसोली में छात्रओं के गायब होने का यह नया मामला नहीं है। कई बार इस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन किसी पर कार्यवाही न होंना दुर्भाग्यपूर्ण है।

भाजयुमो नेता रामप्रसाद मोर्य ने कहा छात्रावास में बालिकाएं शोषण का शिकार हो रही हैं। इसके लिए कांग्रेस सरकार व स्थनीय विधायक जिम्मेदारी हैं, जिनकी सह पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती। छात्र नेता कमलेश दीवान ने कहा कि बस्तर के किसी छात्रावास में विद्यार्थी सुरक्षित नहीं हैं। पिछले दिनों नेहरू छात्रावास के छात्रों को मनमाने तरीके से कांग्रेस के मशाल जुलूस में ले जाया गया, जहां नाबालिग छात्र झुलस गया। अब एकलव्य बेसोली से बालिकाओं के गायब होने का गंभीर मामला सामने आने पर भी जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि प्रदेश में छात्र छत्राएं सुरक्षित नहीं हैं और प्रशासन गंभीर नहीं है। श्री दीवान ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन कर परिसर में ताला जड़ दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान सरपंच उमाकांत कश्यप, उप सरपंच कंवलराम कश्यप, रामप्रसाद मौर्य, कमलेश दीवान, जागेश्वर कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप,आसमान बघेल, लखेश्वर बैद्य,पीतेश्वर बघेल ,गोलू सागर,नीरज दीवान,उमेश मोर्य उपस्थित थे।