छात्राओं को किया गया निःशुल्क सायकल वितरण

0
318

दल्लीराजहरा छ.ग. शासन को महत्त्वाकांक्षी निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत स्वा.आ. शास. उ. अ. मा. वि. नयाबाजार राजहरा में आज दिनांक 08.12.2022 को शाला के पात्र 21 छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अध्यक्ष माननीय शीबू नायर, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष माननीय अजय छाजेड़ जी. पार्षदगण श्रीमती टी. ज्योति श्रीमती पी. लक्ष्मी जी, स्वप्निल तिवारी, के ईश्वर राय साथ ही शाला प्राचार्य टी. आर. रानाडे जी एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home