ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेसिंग का नही हो रहा पालन

0
442

खड़गॉव थाने से 600 मीटर दूर खरदी क़े मैदान क़े मुर्गा लड़ाई चल रहा था जहाँ लगभग 500 से ऊपर लोग शामिल  थे और देखा जा रहा है रेफरी क़े रूप मेँ सरपंच संघ क़े अध्यक्ष  नवल सिंह मंडावी जी थे और लगभग आस पास क़े सरपंच भी इस लड़ाई मेँ आये थे न कोई सोशल डिस्टेंसिंग था, न मास्क, न सेनेटाइज़र मानो कोरोना का प्रकोप खड़गॉव थाना क्षेत्र मेँ नहीं आ सकता, इस मुर्गा लड़ाई में

लाखो का जुआ खेला जाता है सब कुछ पुलिस प्रशासन क़े नाक क़े नीचे हो रहा है खड़गॉव जुआ, सट्टा का बहुत बड़ा अड्डा बनते जा रहा है और इन्ही गाँव के लोग काम की तलाश में शहर की ओर कूच करते है | प्रशासन का ध्यान केवल शहरों की ओर ही ज्यादा होता है गाँव में जिस प्रकार की नियमों की अवहेलना की जाती है उसे अनदेखा किया जाता है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png