- तीनों बहादुर युवकों की जांबाजी को सैल्यूट किया बस्तर पुलिस ने
जगदलपुर आत्महत्या के इरादे से नदी में कूद गई एक युवती की जान तीन आदिवासी युवकों ने टॉर्च की रौशनी की मदद से बचा ली। इन तीनों युवकों की जांबाजी को बस्तर पुलिस ने सैल्यूट किया है।
पारिवारिक कलह से परेशान एक युवती ने बीती रात कुडनार पुल से नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। नदी पुल के नीचे से किसी महिला के रोने की आवाज सुनकर पुल के पास टहल रहे युवकों सूरज नागे, चंदन ठाकुर व तुषार नागे ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद जगदलपुर कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू, परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा व सायबर सेल प्रभारी लालजी सिन्हा के साथ पुलिस टीम कुडकनार पुल पहुंची। नदी में उतरकर युवती को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। घटना स्थल में सूरज नागे , चंदन ठाकुर ,तुषार नागे से पुल के नीचे उतरकर युवती को बाहर निकालने हेतु थाना प्रभारी एमन साहू ने आग्रह किया। रात गहरा चुकी थी और काफी अंधेरा था। तीन चार टॉर्च की रौशनी में युवती को नदी से निकालने की कोशिश युवकों ने शुरू कर दी। कुछ ही देर में युवकों ने युवती को सकुशल बाहर निकाल लाया। तीनों बहादुर युवकों के प्रति पुलिस विभाग ने धन्यवाद ज्ञापित किया।