प्रेमी जोडे ने फांसी लगाकर आत्महत्या

0
1111

बालोद – बालोद जिले में एक प्रेमी जोडे का दर्दनाक घटना सामने आई है। सुत्रों के अनुसार डौण्डीलोहारा क्षेत्र के संजारी चौकी के अंतर्गत पैतृक गांव का है। जो दो प्रेमी जोडे ने आत्महत्या कर ली। खुदखुशी करने से पहले प्रेमी जोडे ने एक दुसरे को गुलाल लगाया और घर में लगे मियार में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।

बताया जा रहा हैं मृतक प्रेमी अपने मामा के घर में रहता था। मृतक युवक का उम्र 23 वर्ष और 16 वर्ष नाबालिग का छात्र की उम्र है। जो होली के पहले दिन ही अपने गांव पैतृक गया और पडोसी के घर से चाबी मागा । जब वह अपने मामा के घर नही पहुंचा तो वहां से कॉल करने का कोशिश किया गया । लेकिन वहां से कोई जानकारी नहीं मिलने पर उसके परिजन ढंढते हुए पैतृक गांव पहुच गये । इस दौरान घर के अंदर जाने लगे तब कमरे के अंदर दोनो प्रेमी जोडे ने फांसी के फंदे पर लटके हुए थे।

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मृतक युवक ड्राइवर का कार्य करता था, और अपने मामा के घर रहता था। मृतक घर का इकलौता बेटा था, मां दूसरे प्रदेश में काम करती थी। ग्रामीणो के मुताबिक समाज व परिवार की असहमति मिलने के कारण दुखी हो कर दोनों ने आखिरी होली मनाई ।