- जिला स्तरीय उड़नदस्ते ने दी परीक्षा केंद्रों में दबिश
जगदलपुर कलेक्टर हरिस एस और जिला पंचायत के सीईओ प्रतीक जैन के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के नेतृत्व में हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं। डीईओ बीआर बघेल लगातार परीक्षा केंद्रों का दौरा कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
परीक्षा केंद्रों में ड्यूटीरत प्राचार्य, व्याख्याता और शिक्षक शिक्षिकाएं पूरी कर्तव्य परायणता के साथ सेवा दे रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के नेतृत्व वाले जिला स्तरीय उड़न दस्ता दल ने सोमवार को नगरनार, धनपूंजी मांझीगुड़ा, दरभा में संचालित परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित हो रही है साथ ही साथ केंद्रीयकृत प्राथमिक परीक्षा पांचवी बोर्ड परीक्षा का भी निरीक्षण किया गया। प्राथमिक शाला घनपूंजी, प्राथमिक शाला कोरपाल में भी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित की जा रही है। जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल में डीईओ श्री बघेल के साथ रजी वर्गीस, रत्नेश बेंजामिन, सतरुपा मिश्रा शामिल हैं। यह दल पूरे बस्तर जिला के परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण कर रहा है। बताया गया है कि अब तक नकल का एक भी प्रकरण पकड़ा नहीं गया है।