परीक्षेत्रीय साहू समाज केलाबाडी का साहू पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन

0
351

परीक्षेत्रीय साहू समाज केलाबाडी  का साहू पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन  शंकर मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 12 दल्ली राजहरा में किया गया l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा थे l अध्यक्षता सुदर्शन साहू अध्यक्ष परीक्षेत्रीय साहू समाज केलाबाडी ने किया,विशेषअतिथि दौपती साहू दामिनी साहू, सत्या साहू,संगीता साहू, रेखा साहू,उषा साहू राजकुमार साहू थे!

 

कार्यक्रम के प्रथम पाली में समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणी माता कर्मा की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ,परिक्षेत्र के सभी लोगों के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया l कुर्सी दौड़ महिला वर्ग प्रथम ईश्वरीय.साहू द्वितीय भारती साहू,बाल पासिंग प्रथम मानकुवर द्वितीय मंजू साहू , बालिका वर्ग में बाल पासिंग पथम मेघा दसरा बबली.थे,! जलेबी दौड मे प्रथम देवेंद्र दूसरा खिमांशी! द्वितीय पाली में पुरुष्कार वितरण समारोह हुआ,स्वागत भाषण सदर्शन साहू ने दिया,मुख्य अतिथि तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू ने परिक्षेत्र के कमेटी के द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन पर बधाई दिया l उन्होंने कहा कि समाज में एकता बनाए रखने के लिए पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन होना आवश्यक है! 26 मार्च को मां कर्मा महोत्सव में आप सभी लोगों की उपस्थिति आवश्यक है!दामिनी साहू ने महिलाओं से अपील की 25 मार्च को शाम 4 बजे कलश शोभा यात्रा में हम सब बहनों को आना है ! दौपती साहू ने कही हम सब को सामंजस्य बनाकर सामाजिक कार्य करना है!रेखा साहू ने कही 25 मार्च को भगवान् श्री सत्यनारायण की पूजा मां कर्मा मंदिर गांधी चौक में है,दोपहर में 12 बजे रामायण पाठ किया जायेगा! नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा श्री तोरण लाल साहू एवं वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद मोनिका साहू का सम्मान किया ! मंच संचालन रेखू राम साहू नै किया, आभार व्यक्त परिक्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामखिलावन साहू ने किया, नृत्य की प्रस्तुती ममता, जया ने छत्तीसगढ़ी गीत में शानदार प्रस्तुति दिया! माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दामिनी साहू के नेतृत्व में सामाजिक गतिविधियों में युवतीयो की भागीदारी के उद्देश्य को लेकर केलाबाडी में युवती मंच का गठन किया गया! अध्यक्ष कु पेमीन साहू, सचिव कु अंजली साहू, कोषाध्यक्ष किरण साहू, प्रचार सचिव श्याम लता साहू, उपाध्यक्ष किरण साहू, कविता, मधु, राशि, नेहा, ममता, मोनिका, इन्दाणी, है! आयोजन में घना राम साहू,नवीन साहू,गजेन्द साहू,पीयूष साहू,आशा साहू,सुरेश साहू,केशव साहू, रोमन साहू, हिम्मत साहू, चंपा साहू, रामेश्वर साहू , मनभा साहू, हरिश्चन्द्र साहू, सहित समाज के लोग उपस्थित थे!