अमानक वर्मी खाद, मंडी टैक्स में वृद्धि को लेकर भाजपा एवं किसान मोर्चा द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया

0
302

बालोद छत्तीसगढ़ में किसानों को दबाव पूर्वक सोसायटीओं से अमानक स्तरहिन व कम वजन का वर्मी कंपोस्ट खाद के सी सी व रसायनिक खाद के साथ प्रति एकड़ 3 बोरी लेने पर मजबूर एवं प्रदेश सरकार द्वारा मंडी टैक्स में वृद्धि सहित अन्य मुद्दों को लेकर बस स्टैंड झलमला में मानक हीन वर्मी खाद की बोरियों को अनेक बैल गाड़ियों में लाद कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया भाजपाइयों को रोकने कड़ी सुरक्षा बेरी गेटिंग व भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात की गई थी जिसे तोड़ते हुए भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट द्वार पर पहुंचकर किसानों को दबाव खूबसूरत वर्मी खाद का पैसा उनके खाते में वापस डालने एवं किसान विरोधी भूपेश सरकार की नारेबाजी करते रहे जिम्मेदार अधिकारियों के ना आने पर नेताओं में भारी आक्रोश था ।

2 किलोमीटर बैलगाड़ी में सफर करते हुए सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जिससे पूर्व आम सभा रखी गई थी जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की हितैषी है व उनके आय में दुगनी वृद्धि के लिए हर संभव कार्य कर रही है देश में 2500 किसान समृद्धि केंद्र मोदी जी ने खोला ₹6000 किसान सम्मान निधि के रूप में छत्तीसगढ़ के 41 लाख किसानों को केंद्र ने पात्र माना किंतु प्रदेश सरकार ने केवाईसी व अन्य जांच सहित राजस्व जानकारी उपलब्ध ना करा कर छत्तीसगढ़ के 20 लाख से अधिक किसानों को सम्मान निधि से वंचित किया है किसानों को भाजपा सरकार में मिलने वाली अनेक योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया धान खरीदी में 2140 रुपए समर्थन मूल्य वाहन खर्च सहित अन्य खर्चों को मिलाकर केंद्र सरकार धान खरीदी का पैसा दे रही है ।

थोड़ी सी राशि मिलाकर चार किस्तों में किसानों को पैसा देकर भूपेश सरकार वाहवाही लूट रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भी आब कहते हैं कि उनके नेता ने उन्हें गोबर में तब्दील कर दिया है प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि माताओं को शराबबंदी का वादा कर घर-घर शराब पहुंचा रही भूपेश सरकार साथ ही सरकारी शराब दुकान में दो पेटियां होती हैं एक में सरकारी पैसा रखा जाता है दूसरे में सिंडिकेट का पैसा रखा जाता है नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का नारा देने वाले सरकार की सभी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई गौठान की दुर्गति है केवल और केवल कांग्रेस के ठेकेदारों और कोच्चियो के भ्रष्टाचार की योजनाएं रह गई हैं सर्वे से पता चलता है कि गौठान में काम करने वाले की औसत आमदनी प्रतिदिन 5 रु 90 पैसे है इसके विपरीत किसान हीतैसी मोदी सरकार रासायनिक खाद डीएपी जो पड़ोसी प्रदेश पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल में 4400 में मिलता है

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

मगर मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के किसानों को 1350 रुपए में दे रहे हैं करोना काल में रूस यूक्रेन युद्ध में खाद की कीमत थी किंतु मोदी जी ने ऐसी स्थिति में भी खाद के दम नहीं बढ़ने दिए किसानों को राहत दी पूर्व की सरकारी 400 से 600 तक अनुदान देते थे मोदी सरकार 2800 रुपए तक किसानों को प्रति बोरी छूट दे रही है प्रत्येक किसान को मोदी जी प्रति एकड़ 7000 तक का लाभ दे रहे हैं भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार व अवैध रेत खनन जोरों पर है गोडपाल क्षेत्र में खुलेआम अवैध रूप से रेत चोरी हो रहे 25 से 50 हाईवा हमेशा खड़े रहते हैं शासन-प्रशासन पैसों की थैली के पीछे आंख बंद कर कर सो रही है 20 अगस्त के पहले तीनों विधानसभा में क्षेत्रिय विधायक एवं प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने भाजपा बड़ा आयोजन करेगी पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने कहा कि किसानों को धोखे में रखकर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी किसानों का शोषण कर रही है प्रदेश सरकार मे कृषि मंत्री बीज की समीक्षा और जांच करवाते हैं अमानक वर्मी खाद की समीक्षा और जांच क्यों नहीं करवाते गुरुर में सट्टा को लेकर हत्या हुई हाथ में सट्टा पट्टी मिला लेकिन सरकार अपनी नाकामी को छिपाने कार्यवाही नहीं कर रही है प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा है कि भूपेश बघेल अपने 300 एकड़ खेत में कितना वर्मी खाद डालते हैं किसानों को मिल रहा वर्मी खाद अमानक है बोरे में खाद नहीं धूल मिट्टी रेत मिला हुआ है उर्वरा शक्ति खेतों की इससे घट रही है वीरेंद्र साहू ने कहा कि रोका क्षेका अभियान का हाल बेहाल है सरायपाली में बस से 32 गायों की अभी-अभी धसीटकर कर और हाल ही में अर्जुंदा में एक ट्रक से 20 गायक की रौंदकर अकाल मृत्यु हो गई सब जगह गाय रोड में मर रहे हैं ऐसी योजना प्रदेश सरकार की है ।

सभा को अनेक भाजपा नेताओं ने संबोधित किया स्वागत उद्बोधन किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तोमन साहू ने किया मंच संचालन किसान मोर्चा महामंत्री हेमंत साहू ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक डॉ बालमुकुंद देवांगन ,राजेंद्र राय ,देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, यज्ञदत्त शर्मा, अभिषेक शुक्ला, छगन देशमुख, त्रिलोकी साहू, संध्या भारद्वाज ,सुशीला साहू ,राकेश छोटू यादव ,नरेश साहू, होरीलाल रावटे, डॉक्टर देवेंद्र माहला, प्रेम साहू, सुरेश निर्मलकर ,कौशल साहू ,मनीष झा, रूपेश सिंन्हा, राकेश द्विवेदी, टिनेश्वर बघेल ,दुष्यंत सोनवानी, सुरेंद्र देशमुख सुनील दत्त पटेल ,प्रतिभा चौधरी ,खिलेश्वरी साहू ,दीपा साहू, कृतिका साहू ,प्रेमलता साहू, संध्या अजेन्द्र साहू , डॉ मोना टूवानी ,पालक ठाकुर, कल्याण साहू ,आदित्य पिपरे, संजय साहू, संदीप साहू, कुलदीप यादव, जितेंद्र साहू ,दानेश्वर मिश्रा ,नरेंद्र सोनवानी, महेंद्र सिंह, विशाल ओटवानी ,सोमेश साहू, लोकेश श्रीवास्तव ,रमेश सोनवानी , लिखन साहू, टोमन साहू, नेता दारा सिंह विशाल मोटवानी, संतोष गंगवार ,सौरभ जैन, मीतेंद्र वैष्णव, प्रकाश चावड़ा, धर्मेंद्र साहू, चित्रसेन साहू, टीकाराम सांवरे, लीलाराम सोनबोईर, हेमंत साहू मनोहर सिंन्हा, संदीप बाजपेई, टुकेश्वर पांडे, रोमन सोनकर, गणेश साहू ,पन्नालाल साहू, जितेंद्र वैष्णव, टीका राम निषाद, ओंकार सिन्हा, मुरली साहू ,मन्नू क्षोरी शंकर साहू आदि की उपस्थिति रही