दल्ली राजहरा ) राजहरा टाउनशिप में व्याप्त समस्याओं की निराकरण के लिए कार्यपालक निर्देशक को सौंपा ज्ञापन

0
221
  • तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) राजहरा टाउनशिप में व्याप्त समस्याओं की निराकरण के लिए कार्यपालक निर्देशक को सौंपा ज्ञापन lनगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा तोरण लाल साहूने कार्यपालन निर्देशक बीपिन कुमार गिरी (खदान) भिलाई इस्पात संयंत्र को दल्ली राजहरा टाउनशिप की विभिन्न समस्याओं का त्वरित कार्यवाही करने हेतु 7 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा है l जिसमें लिखा है कि

दल्ली राजहरा टाउनशिप में बहुत सारी समस्याएं है जो कि निम्नानुसार है l

 

1. पूरे टाउनशिप की सड़के पूरी तरह से खराब होगा है। अनेको दुर्घटना भी हो गये है सड़को पर कटाव हो चुके है। सड़को के बाजू गडढे हो गये है, जिससे कई बार कर्मचारियों को डयूटी आते जाते समय दुर्घटना का शिकार हो चुके है। टाउनशिप क्षेत्र में स्थित सड़को अविलंब डामरीकरण किया जाना अति आवश्यक है ।

2. चौक-चौराहो का विशेष आकर्षक सजावट कर चौक चौराहों का सौदर्याकरण करते हुए महापुरुषों की मूर्ति स्थापित किया जावें ।

3. टाउनशिप के सभी आवासीय क्वार्टर की कोर्ट यार्ड की सफाई किया जाए।

4. टाउनशिप में श्रमवीर चौक से माइन्स आफिस चौक एवं आगे पेट्रोल पंप चौक तक सुंदर सिंगल पोल वाली एल.ई.डी. बल्ब लगाकर सजावट किया जावें ।

5. टाउनशिप के सभी आवासीय क्वार्टरों का रंग रोगन किया जावें ।

6. सेवानिवृत्त कर्मचारियों के तृतीय पक्ष की तर्ज पर आवासीय क्वार्टर आबंटित किया जाये

7 .श्रमिक बस्ती क्षेत्र में बी.एस.पी. द्वारा फिल्टर पानी प्रदाय कि व्यवस्था किया जावें । ताकि रहवासियों को आयरनयुक्त पानी की समस्या से निजात मिल सके ।

उपरोक्त छह बिंदु पर कार्यपालक निर्देशक बिपिन कुमार गिरी ने सहमति देते हुऎ जल्दी निराकरण की बात कही है l लेकिन सातवे बिंदु के लिए उन्होंने समय मांगा है l

उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद और बीएसपी प्रशासन संयुक्त रूप से दल्ली राजहरा को एक बेहतरीन शहर बनाने का प्रयास करेंगे l

आप लोगों से भी आग्रह है कि जो राशि डीएमएफ फंड के रूप में जिला प्रशासन को जाता है उस राशि का शहर के विकास में लगाने के लिए जिला कलेक्टर से मांग करें l

नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल लाल साहू ने कहा की दल्ली राजहरा के हर वर्ग का विकास भारतीय जनता पार्टी का और मेरा उद्देश्य है l मैं चाहता हूं की दल्ली राजहरा सुंदर स्वच्छ और बेहतरीन शहर बने l