चिटफंड कम्पनी पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंजओ .पी.पाल के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेष टीम तैयार किया गया।प्रार्थी दीपक कुमार साहू पिता बसौहाराम साहू उम्र 40 साल साकिनान आमापारा बालोद ने दिनांक 23/11/2016 को माईक्रो लिजिंग एवं फन्डिंग लिमिटेड/माईक्रो फायनेंस लिमिटेड चिटफंड कंपनी में राषि जमा करने के बदले अधिक ब्याज देकर दोगुना रकम देने का लालच देकर करीबन 51 निवेषको से राषि जमा करवाया गया था एवं मैच्युरिटी पूर्ण होने के बाद भी निवेषकों को रकम अदा नहीं गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर दिनांक 23/11/2016 को आरोपी डायरेक्टर 01.दुर्गाप्रसाद मिश्रा, 02.उपेन्द्रनाथ मिश्रा, 03.कालीप्रसाद मिश्रा, 04.बैकुण्ठनाथ पटनायक, 05 बनाजा पटनायक, 06.बिजैय रावत्रे, 07.श्रीमति मिनाती समल, 08.दुर्गाप्रसाद सड़गी के विरूद्ध थाना बालोद में अपराध क्रमांक – 609/2016 धारा 420, 34, 467, 468, 471, 406 भादवि, 3,4,5 ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम व धारा 10 छत्तीसगढ़ निक्षेपको का हितो का संरक्षण अधिनियम 2005 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण में आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक मनीष शर्मा के हमराह थाना बालोद का एक विषेष टीम तैयार कर कटक – भुनेष्वर, खोरधा (उड़िसा) टीम रवाना किया गया था, टीम द्वारा कटक – भुनेष्वर, खोरधा (उड़िसा) पर जमीनी स्तर पर कॉफी मेहनत व लगन से आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर वहां कैम्प कर प्रकरण के आरोपी मिनाती समल पति स्व. विजय कुमार राउत्रे(पिता स्व. गिरधर समल) उम्र 60 साल पता 3 आर. 9/1, युनिट 04, थाना खारबेल नगर, युनिट 03, जिला खोरधा(उड़िसा) को आज दिनांक 05.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया। उक्त चिटफड के डायरेक्टर की गिरफ्तारी में एस.डी.ओ.पी. बालोद प्रतीक चतुर्वेदी, थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक मनीष शर्मा, सउनि धरम भुआर्य, आरक्षक भोपसिंह साहू, मुकेष मरकाम, प्रवीण कुमार साहू की सराहनीय भूमिका रही है। गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता- 01. मिनाती समल पति स्व. विजय कुमार राउत्रे(पिता स्व. गिरधर समल) उम्र 60 साल पता 3 आर. 9/1, युनिट 04, थाना खारबेल नगर, युनिट 03, जिला खोरधा(उड़िसा)
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें