पुलिश अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिश अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम जिला बालोद व नगर पुलिश अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में जुवा सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में आज दिनांक 05.04.2022 को आशा टाकिज के पास आरोपी शिवकुमार ठाकरे पिता स्व. मोहन लाल ठाकरे उम्र ३७ वर्ष साकिन वार्ड क्र. 20 दल्लीराजहरा थाना राजहरा को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने पाए जाने से उसके कब्जे से 1860 रु एवं एक डांट पेन जप्त किये जाने पर अपराध क्रमाक 125/2022 धारा 4 (क ) जुवा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया


घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home

