इंद्रावती उफान पर,प्रशासन एलर्टं

0
60

जगदलपुर । लगातार हो रही बारिश के कारण इंद्रावती नदी अब उफान पर है। पुराने पुल के उपर से पानी के बहाव होने से निचली बस्तियों में निवासरत परिवारों के लिए बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ऐसे प्रभावितों के लिए राहत शिविर बनाये गये है। जरूरत पड़ी तो प्रभावितों को शिफ्ट किया जायेगा। संसदीय सचिव विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन एवं महापौर सफिरा साहू निगम आयुक्त दिनेश नाग निगम अमले के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। श्री जैन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायला लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिये। बस्तर अंचल में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है तो वही इंद्रावती नदी का जल स्तर आज सुबह से बढऩे लगा है जिससे बाढ़ का खतरा बना हुआ है। पुराना पुल के उपर से पानी बहने से मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों छोर में जवानों को तैनात कर दिया गया है। बाढ़ से निपटने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रभावितों के लिए राहत केन्द्र तैयार : निगम आयु?त दिनेश नाग से बताया कि इंद्रावती का जल स्तर बढऩे से पुराने पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया है। जल स्तर बढ़ता देख निचली बस्तियों में निवासरत परिवारों को एलर्ट कर दिया गया है। श्री नाग ने बताया कि फिलहाल किसी के घरों में बाढ़ का पानी घुसने की सूचना नहीं है। बाढ़ का पानी घरों में अगर घुसता है तो प्रभावितों को राहत शिविर में ठहराने की व्यवस्था की जा चुकी है। विधायक ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा: संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन को जैसे ही खबर लगी की इंद्रावती का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है तो वह उन बाढ़ प्रभावित एवं निचली बस्तियों का जायजा लेने निगम अमले के साथ निकल पड़े और उन प्रभावित इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिये ताकि कोई अप्रिय घटना न हो जाये। श्री जैन ने बाढ़ के हालात को देखते हुए अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिये। एसडीएम, तहसीलदार ने भी बाढ़ की संभावना को देखते हुए इलाके का दौरा कर नगर सेना की तैनाती की गई।