- मुख्य सचिव एवं महानिदेशक ने लिया सड़क निर्माण का जायजा
- पल्ली- बारसूर सड़क के निर्माण कार्य की देखी प्रगति
जगदलपुर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा नारायणपुर के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचे। इन अधिकारियों ने वहां चल रहे सड़क और पुल पुलिया निर्माण कार्य की स्थिति का जायजा लिया। मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने गुरुवार को घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कड़ेनार और कड़ेमेटा पहुंचकर निर्माणाधीन पल्ली – बारसूर सड़क का जायजा लिया, इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी साथ थे। मुख्य सचिव ने पल्ली सड़क पर बनाए जा रहे पुल-पुलिया की प्रगति, सड़क निर्माण, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्य सचिव ने सड़क और पुल पुलिया के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक ने सड़क निर्माण का जायजा लेने के बाद स्केच के माध्यम से निर्माण कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली। निर्माणाधीन 39 किलोमीटर में लंबी सड़क में से 35 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है।वहीं 104 में से 6 पुल-पुलिये निर्माणाधीन हैं। पल्ली से बारसूर को जोड़ने के लिए 39.4 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। 35 किलोमीटर सड़क का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। वर्तमान में 4 किलोमीटर में निर्माण कार्य चल रहा है। इस सड़क में कुल 104 छोटे-बड़े पुल पुलिया थे, जिनमें से मात्र 6 पुल-पुलिया का निर्माण करना बाकी है। शेष कार्यों को मुख्य सचिव ने जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, बस्तर कमिश्नर श्याम लाल धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदर राज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक आरएन दास, नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार तथा पुलिस व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।