दिनाँक 24/12/2022 दिन शनिवार को 18 पंचायत ग्रामीणो ने चिलपरस में पेसा दिवस मनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में कोयलीबेड़ा क्षेत्र के हजारों लोग सामिल हुए, इस पेसा दिवस पर भोमरा परगना पानीडोबीर सेक्टर सर्व समाज द्वारा बस्तर में लग रहे कैम्प का भी विरोध किया गया और कुछ मुख्य मांगे भी मंच व बैनर के माघ्यम से रखा गया जिसमें
2.बस्तर में फर्जी गिरफ्तार गस्त अभियान को बंद करो।
3.पांचवी-छटवी अनुसूची तहत पेसा कानून को अमल करो। 4.बस्तर संभाग से रावघाट, चारगांव, आमदाई, पल्लामारी कुवे छोटे डोंगर खदानों को बंद करो।
5.चिलपरस पानिडोबीर में लग रहे नये कैम्प को बंद करो।
6 सर्व आदिवासी जो जेल में बंद है उन्हें रिहा करो।
7 जल जंगल जमीन पर सर्व समाज का अधिकार हो।
यह कार्यक्रम कांकेर जिला के कोयलीबेड़ा ब्लाक के सुदूर वनांचल ग्राम चिलपरस में सम्पन हुआ जिसमें जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के साथियों के साथ हज्जरों लोग उपस्थित थे।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home