- शहीद गुंडाधुर कृषि कॉलेज में जोनल खेल स्पर्धा का समापन
- समारोह में शामिल हुए सांसद दीपक बैज एवं संसदीय सचिव जैन
जगदलपुर. शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय में 21से 24 सितंबर तक आयोजित दक्षिण क्षेत्र जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में शामिल 11 महाविद्यालयों के सैकड़ों खिलाड़ियों की उपस्थिति में आयोजित समापन समारोह में बस्तर सांसद दीपक बैज तथा जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन बतौर अतिथि शामिल हुए. छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सांसद बैज ने कहा कि आज आप खिलाड़ियों के मध्य आकर मुझे भी अपने कालेज के दिनों की याद आ गई. वैसे तो हम विभिन्न जगहों पर जाते हैं पर जब हम एक टीम बनकर जाते हैं, पर ज़ब हम टीम बनाकर जाते और खेलते हैं तो उसका आनंद ही अलग होता है और यह जीवन भर की स्मृति बन जाती है. Pउन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन और टीम वर्क का महत्व समझाते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. खेल विकास अभिकरण के माध्यम से छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने अपने निजी अनुभव छात्र छात्राओं से बांटते हुए कहा कि हार से कभी निराश ना हों और प्रयास करें. जीत जरूर आपके कदमों में होगी. इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय जगदलपुर के अधिष्ठाता नेताम, कृषि महाविद्यालय नारायणपुर की अधिष्ठाता श्रीमती नशीने, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, उप सरपंच रामेश्वर बिसाई, सांसद के सोशल मीडिया प्रतिनिधि अनुराग महतो समेत कृषि महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी समेत विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों के मैनेजर एवं कोच समेत खिलाड़ी उपस्थित थे.