पति ने कुल्हाड़ी मार पत्नी की हत्या कर आत्महत्या का प्रयास किया

0
1060

डौंडी थाना क्षेत्र मरकटोला गांव में पति ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने लगा आसपास के ग्रामीण ने तुरंत फांसी के फंदे से उतरा। गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीणों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचित किया गया ।

मृतका का नाम यशोदा बाई गावड़े पति का नाम आत्मा राम गावड़े के बीच आपसी विवाद हुआ था । आत्मा राम ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते उसे फंदे से उतारकर पुलिस को सूचित किया इसके बाद 108 को सूचित कर आरोपी को अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही डौंडी थाना पुलिस भी मौके पहुंची गई थी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।