जगदलपुर. – पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी जी के बलिदान को निष्ठा व श्रद्धा के साथ आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए दूसरे चरण के कार्यक्रम में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के अध्यक्ष राजीव शर्मा ,संसदीय सचिव ,विधायक रेखचन्द जैन महापौर श्रीमती सफिरा साहू सभापति कविता साहू ने जगदलपुर के महारानी अस्पताल ,एमपीएम अस्पताल सहित नगरनार , नानगुर व दरभा ब्लॉक के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के माध्यम से शहरी तथा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की चिंता कर उनके मांग के अनुरूप आवश्यक दवाईयों का किट ,फल एवं मास्क सहित विभिन्न आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया तथा विश्व महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी बरतते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने सम्बन्धी जानकारियां देकर पुण्यतिथि के दूसरे चरण के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनकर अपने दिवंगत नेता भारतरत्न स्व.राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
तदुपरांत उपस्थित नेताओं ने व्यक्त किया कि लोगों को राहत पहुचाने के उद्देश्य से और स्वास्थ्यगत कारणों से किसी को परेशानी ना हो इस हेतु जनभावना के अनुरूप हमारा यह प्रयास होगा कि हर सम्भव हम,हमारी सरकार लोगों के सुख दुख में ताकत बन खड़ी रहे जिससे प्रदेश का हर एक इंसान अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके इस कोरोनाकाल जैसे विषम परिस्थितियों में जनमानस ने सूझबूझ का परिचय देकर कांग्रेस की भूपेश सरकार का साथ दिया है उसके लिये हम प्रदेश की जनता के सभी वर्ग समुदाय का शुक्रिया अदा करते है इन हालातों और परिस्थितियों में आपने ऐसा साहस दिखाया जिसके लिए हमारा छत्तीसगढ़ अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहा है।