गायत्री शक्ति पीठ दल्ली राजहरा के प्रांगण में प्रमुख ट्रस्टी शिवकुमार कलिहारी का 60वीं जन्मदिवस महोत्सव एवम सेवानिवृति बिदाई सम्मान समारोह दीप यज्ञ के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी निर्मला कलिहारी एवम दोनों सुपुत्री प्रीति एवम दामिनी कलिहारी भी उपस्थित थे।दीप यज्ञ का संचालन गायत्री शक्ति पीठ के परिवाजक देवप्रसाद आर्य एवम श्रीमती ओमीन साहू के द्वारा किया गया। जन्मदिवस समारोह के अवसर पर बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए मां गायत्री, परम पूज्य गुरुदेव व वंदनीया माता जी से उनके उत्तम स्वास्थ्य,दीर्घायु जीवन व उज्जवल भविष्य की कामनानाएं किए हैं। गायत्री परिवार की ओर से भानुप्रताप साहू ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिवकुमार कलिहारी ने गायत्री शक्तिपीठ तथा मिशन के हर कार्यक्रमों में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा एवम ईमानदारी से निर्वहन करते हुए सबके साथ मिलकर मिशन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में अपना पूरा योगदान दिया है।


गायत्री परिवार की ओर से मां गायत्री से उनके दीर्घायु जीवन एवम उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।तहसील साहू संघ राजहरा के अध्यक्ष तोरनलाल साहू ने भी साहू समाज की ओर से बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिव कलिहारी जी ने गायत्री परिवार के गतिविधियों के साथ साथ तहसील साहू संघ राजहरा में विभिन्न सामाजिक पदों पर कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी किया है। मां गायत्री से उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर बड़े भैया दशरथ कलिहारी, राधेश्याम साहू, एम एल यादव, जीवनलाल साहू, श्रम कल्याण अधिकारी संध्या रानी वर्मा, वीणा साहू एवम उपस्थित इष्ट मित्रों ने बधाई एवम शुभकामनाएं दिए हैं।शिवकुमार कलिहारी ने भी उपस्थित समस्त इष्ट मित्रों एवम परिजनों को जन्मदिवस समारोह के अवसर पर उपस्थिति प्रदान कर बधाई एवम शुभकामनाएं देने के लिए सभी को धन्यवाद एवम आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन श्यामलाल साहू ने किया।

जन्मदिवस समारोह में हीरालाल पंवार,पीताम्बर लाल साहू, धर्मेंद्र वर्मा,स्वप्निल तिवारी,खुमान साहू, हिमांशु साहू, पी के डे, नाथूराम साहू, पीगेश कुमार साहू, शीतल साहू, विष्णु, साहू,सोमित साहू,कुमार मंडावी, पवन सेनपाल,घनाराम साहू, घनश्याम साहू,अनिल सार्वा,राकेश सोनबोइर,अजीत साहू,सुभाष साहू,जगत ठाकुर,रवि देशमुख,हुलास देवांगन, रामधनी देवांगन,सुरेश देवांगन,कालेंद्र कुमार सिन्हा, श्यामकुमार साहू,भुवन साहू,वीणा साहू, मंजू साहू, चित्ररेखा साहू,हेमपुष्पा साहू, नोमेश्वरी साहू, चंद्रभागा वर्मा, भामिनी साहू, आशा साहू,विमला साहू, राधिका साहू,रुचि सेनपाल,रेखा साहू, तरुणा साहू,हेमलता साहू, कल्याणी साहू, किरण सार्वा,गीता देवांगन,चित्रलेखा सिन्हा,सावित्री साहू, कौशिल्या साहू,कीर्तिलता ठाकुर व मित्रगण एवम परिवारजनो ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ बधाई एवम शुभकामनाएं दिए ।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home

